Skip to main content

Posts

74th वा गणतंत्र दिवस-2023 पर पुलिस परेड की रिहर्सल का निरीक्षण मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त नूह श्रीमति रेनू सोगन, आई0ए0एस0 व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नूहँ, श्रीमति ऊषा कुण्डू ह0पु0से0 द्वारा किया।

74th वा गणतंत्र दिवस-2023 पर पुलिस परेड की रिहर्सल का निरीक्षण मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त नूह श्रीमति रेनू सोगन, आई0ए0एस0 व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नूहँ, श्रीमति ऊषा कुण्डू ह0पु0से0 द्वारा किया। रिहर्सल मे बच्चो ने दिखाई अपनी-2 प्रतिभा। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। पुलिस प्रवक्ता नूह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 74th वा गणतंत्र दिवस-2023 पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त नूह श्रीमति रेनू सोगन, आई0ए0एस0 व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नूहँ, श्रीमति ऊषा कुण्डू ह0पु0से0 द्वारा यासीन मेव डिग्री कालेज नूह, मे समय पर पहुचकर ध्वजारोहण किया गया तथा पुलिस परेड की रिहर्सल का निरीक्षण किया।  श्री सतीश कुमार उप0 पुलिस अधीक्षक, फिरोजपुर झिरका द्वारा पुलिस परेड कमांडर की अहम भूमिका निभाते हुए रिहर्सल शुरु कराई गई। हरियाणा पुलिस की प्लाटून व होमगार्ड के जवाने की प्लाटून के साथ-2 स्कूलो के बच्चो द्वारा परेड की गई। मंच से गुजरते हुये परेड द्वारा मुख्य अतिथि को सलूट करते हुए आगे बढे । जो स्कूल के बच्चो द्वारा अपनी- 2 प्रतिभा दिखाते हुए नाच-गानो के साथ-2 सांस्कृतिक प्रग्रोम भी किये गये। रिहर्सल को देखने

नाइट डोमिनेशन अभियान- श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने फील्ड में उतरकर रात भर स्वयं संभाला मोर्चा।

पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी0 के0 अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार जिला नूहँ पुलिस द्वारा दिनांक 21/22.01.2023 को स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। नाइट डोमिनेशन अभियान- श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने फील्ड में उतरकर रात भर स्वयं संभाला मोर्चा। स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान जिला नूहँ पुलिस को मिली बडी कामयाबियां। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। पुलिस प्रवक्ता नूह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि श्रीमान पी0 के0 अग्रवाल पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार दिनांक 21/22.01.2023 को स्वंय श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूहँ द्वारा फील्ड मे उतर कर रात भर नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान नाकाबन्दी व चैकिंग का जायजा लिया। जिला नूहँ पुलिस की लगभग 852 पुलिस फौर्स द्वारा दिनांक 21/22.01.2023 रात्रि 10:00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की। साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराय, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैक ए.टी.एम को भी

जिला नूहँ पुलिस की प्रभावकारी कार्यशैली द्वारा हथियार के बल पर अपराध करने की योजना बनाने वाले 2 अपराधियो को सजा दिलाने मे मिली कामयाबी।

जिला नूहँ पुलिस की प्रभावकारी कार्यशैली द्वारा हथियार के बल पर अपराध करने की योजना बनाने वाले 2 अपराधियो को सजा दिलाने मे मिली कामयाबी। माननीय अदालत सत्र न्यायाधीश नूह द्वारा दोनो आरोपियो को 2/2 साल के कारावास की सजा व 5/5 हजार रुपये का लगाया जुर्माना। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।       पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक, नूहँ श्री वरुण सिंगला आईपीएस के मार्ग दर्शन से जिला नूह पुलिस द्वारा मुकदमो की उत्कृष्ट कार्यशैली व तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर अपराधियाँ के मंनसुबो को लगातार नामकाम करने का काम कर रही है। जो इन्ही उत्कृष्ट पैरवी के चलते जिला नूहँ पुलिस द्वारा हत्यार के बल पर अपराध करने की योजना बनाने वाले 2 आरोपियो को सजा दिलाने मे अहम भूमिका हासिल की है।  पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर नूहँ पुलिस द्वारा मुख्बर की सुचना पर थाना के अधिकार क्षेत्र मे हत्यार के बल पर अपराध करने के इरादे से अपराध को अंजाम देने वाले 2 आरोपियान को गिरफ्तार किया था। जिसने नाम पुछा तो एक ने अपना नाम अंसार पुत्र समसुदीन जाति मेव निवासी पटपटड बास थाना पुन्हाना जि

एस0आई0टी0 द्वारा नाबालिग लडकी के साथ गैंग रेप करने वाले दुसरा आरोपी को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक नूहँ, श्री वरुण सिंगला आईपीएस के अध्यक्षता मे गठित एस0आई0टी0 (Special Investigation Team) पुलिस टीम को मिली लगातार दुसरी बडी सफलता :- एस0आई0टी0 द्वारा नाबालिग लडकी के साथ गैंग रेप करने वाले दुसरा आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही है गहनता से पुछताछ। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।        पुलिस अधीक्षक नूहँ, श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने एक प्रैस वार्तालाप के माध्यम से जानकारी देते हुए बतलाया कि गांव किरंज मे एक नाबालिग पिडिता के साथ रेप की शिकायत मिलने पर तुरन्त थाना रोजका मेव मे मुकदमा 268/2022 धारा 376-डी, 506, 363, 366-ए भा0ज0स0 एव 6 पोस्को एक्ट एव SC/ST ACT की अंकित था। जिसमे SC/ST ACT की धारा ईजाद हुई। जिसमे तफतीश के लिए पुलिस अधीक्षक नूहँ, श्री वरुण सिंगला आईपीएस के अध्यक्षता मे एक एस0आई0टी0 (Special Investigation Team) पुलिस टीम गठित की गई। जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नूहँ श्रीमति उषा कुण्डू व प्रभारी सी0आई0ए0 नूहँ की पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्य करते हुए दुसरी बडी सफलता हासिल की है। जिसमे आरोपी आजिम पुत्र अहमद निवासी किरंज थाना रोजका म

एस0आई0टी0 द्वारा नाबालिग लडकी के साथ रेप करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक नूहँ, श्री वरुण सिंगला आईपीएस के अध्यक्षता मे गठित एस0आई0टी0 (Special Investigation Team) पुलिस टीम को मिली बडी सफलता :- एस0आई0टी0 द्वारा नाबालिग लडकी के साथ रेप करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही है गहनता से पुछताछ।  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।        पुलिस अधीक्षक नूहँ, श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने एक प्रैस वार्तालाप के माध्यम से जानकारी देते हुए बतलाया कि गांव उदाका से एक नाबालिग पिडिता के साथ रेप, SC/ST ACT के तहत मुकदमा न0 231/2022 थाना रोजका मेव मे अंकित किया हुआ। जिसमे पुलिस अधीक्षक नूहँ, श्री वरुण सिंगला आईपीएस के अध्यक्षता मे तफतीश के लिए एक एस0आई0टी0 (Special Investigation Team) पुलिस टीम गठित की गई। जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नूहँ श्रीमति उषा कुण्डू व प्रभारी सी0आई0ए0 नूहँ की पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्य करते हुए एक बडी सफलता हासिल की है। जिसमे एक मुख्य आरोपी मुबारिक पुत्र शेर मौ0 निवासी उदाका थाना रोजका मेव जिला नूहँ को गांव दौरक्खी से गिरफ्तार किया गया। जिसको रिमांड पर लेकर पुलिस गहनता से पुछताछ करेगी कि इसके साथ

समर हॉस्पिटल पुन्हाना से दवाईयो के साथ नशीली दवाईयाँ बेचने वाले डॉक्टर को किया गिरफ्तार।

श्री वरुण सिंगला, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक नूहँ के मार्ग दर्शन से जिला नूहँ पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से चल रहे अस्पताल का किया पर्दाफाश:- संयुक्त रैड समर हस्पताल बड़कली पुन्हाना रोड मे operation उपरांत मरीजों की देख रेख करने कोई शिक्षित/डिग्री होल्डर स्टाफ नर्स ANM/GNM नहीं ।  समर हॉस्पिटल पुन्हाना से दवाईयो के साथ नशीली दवाईयाँ बेचने वाले डॉक्टर को किया गिरफ्तार। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।             पुलिस प्रवक्ता नूह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूहँ के मार्ग-दर्शन से जिला नूहँ पुलिस द्वारा गैर कानूनी तरीके से चल रहे अस्पताल का पर्दाफाश किया गया है।    पुलिस प्रवक्ता नूह बतलाया कि दिनांक 08/12/2021 मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हरियाणा रेवाड़ी की सूचना पर CHC पुन्हाना डा0 की टीम ने पुलिस चौकी पुन्हाना की पुलिस सहित संयुक्त रैड समर हस्पताल बड़कली पुन्हाना रोड पर बिना डिग्री के डॉक्टर गैर कानूनी तरीके से चल रहे अस्पताल पर रैड की। जिसमे SMO कपिल देव द्वारा एक टीम डॉ इरफ़ान मोहम्मद , डॉक्टर अनीता श्री रोग विशेषग्य , प्रदीप कुमार फार्मासिस्

श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूहँ के कार्यकाल मे जिला नूहँ पुलिस को दी कई नई तकनीकी की सौगात

श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूहँ के कार्यकाल मे जिला नूहँ पुलिस को दी कई नई तकनीकी की सौगात :- 10 ANPR कैमरे के इस्तेमाल से दृश्यम केन्द्र कंट्रोल रुम नूहँ में बेठे पुलिस कर्मचारी चोरी के वाहनो पर रखे हुये है पैनी नजर :- E- PORTAL चालान तकनीकी से काटे गये वाहनो के चालान आनलाईन मौबाईल मैसेज के द्वारा वाहन मालिक तक पहुचते है:- आईटीएमएस (बुद्धिमान यातायात प्रबन्धक प्रणाली) एवं E- PORTAL चालान तकनीकी बारे आमजन को जागरुक करने के लिए जिला नूहँ पुलिस लगातार प्रयासरत :- बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।    पुलिस प्रवक्ता नूह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूहँ ने अपने कार्यकाल मे जिला नूँह पुलिस को मोडर्न तकनीकी व सुविधाओ की सौगात दी गई है। जिसमे आँनलाईन चालानिग प्रणाली (आईटीएमएस) चालान एवं इलैक्ट्रोनिक पोस्टल चालान (E- PORTAL CHALLAN) प्रणाली की शुरुआत की गई है। जिस सम्बन्ध मे जिला पुलिस कन्ट्रोल रुम नूंह मे स्थापित दृश्मय केन्द्र नूँह मे 10 A.N.P.R. कैमरा प्रणाली का शुभारंम्भ भी किया जा चुका है। इन्ही तकनीकी के चलते जिला नूहँ मे यातायात के नियमो की