74th वा गणतंत्र दिवस-2023 पर पुलिस परेड की रिहर्सल का निरीक्षण मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त नूह श्रीमति रेनू सोगन, आई0ए0एस0 व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नूहँ, श्रीमति ऊषा कुण्डू ह0पु0से0 द्वारा किया।
74th वा गणतंत्र दिवस-2023 पर पुलिस परेड की रिहर्सल का निरीक्षण मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त नूह श्रीमति रेनू सोगन, आई0ए0एस0 व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नूहँ, श्रीमति ऊषा कुण्डू ह0पु0से0 द्वारा किया।
रिहर्सल मे बच्चो ने दिखाई अपनी-2 प्रतिभा।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
पुलिस प्रवक्ता नूह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 74th वा गणतंत्र दिवस-2023 पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त नूह श्रीमति रेनू सोगन, आई0ए0एस0 व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नूहँ, श्रीमति ऊषा कुण्डू ह0पु0से0 द्वारा यासीन मेव डिग्री कालेज नूह, मे समय पर पहुचकर ध्वजारोहण किया गया तथा पुलिस परेड की रिहर्सल का निरीक्षण किया।
श्री सतीश कुमार उप0 पुलिस अधीक्षक, फिरोजपुर झिरका द्वारा पुलिस परेड कमांडर की अहम भूमिका निभाते हुए रिहर्सल शुरु कराई गई। हरियाणा पुलिस की प्लाटून व होमगार्ड के जवाने की प्लाटून के साथ-2 स्कूलो के बच्चो द्वारा परेड की गई। मंच से गुजरते हुये परेड द्वारा मुख्य अतिथि को सलूट करते हुए आगे बढे । जो स्कूल के बच्चो द्वारा अपनी- 2 प्रतिभा दिखाते हुए नाच-गानो के साथ-2 सांस्कृतिक प्रग्रोम भी किये गये। रिहर्सल को देखने उमडी भीड ने शांति प्रिय तरीके से प्रोग्राम का आनंद लिया व खूब तालियो से स्वागत किया। जिला में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है। जिले में कानून व्यवस्था एंव शांति की दृष्टि से अलग-अलग जगह नाके स्थापित किए जाएंगे। कडी सुरक्षा को लेकर लगाये पुलिस नाकों के द्वारा संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति वाहनों को चेक किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment