Skip to main content

Posts

हाईटेंशन तारों को चोरी कर ले जा रहे चार युवकों को ग्रामीणों ने दबोच कर किया पुलिस के हवाले,भेजें जैल।

 हाईटेंशन तारों को चोरी कर ले जा रहे चार युवकों को ग्रामीणों ने दबोच कर किया पुलिस के हवाले,भेजें जैल। पुलिस द्वारा गिरफ्तार गए किए गए आरोपियों में गाड़ी का ड्राईवर समेत माल खरीदने वाला कबाड़ी भी शामिल। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी चोरी किए गए तार किए बरामद भेजा जेल। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नुहू जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव ढाढोली के पास स्पेन की हाईटेंशन तारों को काटकर टाटा एस गाड़ी में ले जा रहे चार युवकों को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पुलिस को सौंपा है बल्कि उनके चार और अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए बिजली निगम के एसडीओ सुनील कुमार की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवकों में एक गाड़ी का ड्राईवर एवं कबाड़ी भी शामिल है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि महोली गांव से ढाढोली गांव की ओर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की 11 केवी की लाईन जा रही है। 31 दिसंबर शनिवार को रात लगभग 2:30 बजे बिजली की चलती लाईन में से कुछ युवक आठ स्पेन इन तारों को काटकर टाटा एस गाड

सी0आई0ए0 तावडू व प्रबन्धक अफसर थाना सदर तावडू की दो स्पैशल टीम गठित करके सुलझाई हत्या के केस (BLIND MURDER) की गुत्थी आरोपी बाप व बेटे ने मिलकर दिया पुरी वारदात को अन्जाम :-

श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूहँ के नेतत्व मे जिला नूहँ पुलिस को मिली बडी कामयाबी :- सी0आई0ए0 तावडू व प्रबन्धक अफसर थाना सदर तावडू की दो स्पैशल टीम गठित करके सुलझाई हत्या के केस (BLIND MURDER) की गुत्थी :- आरोपी बाप व बेटे ने मिलकर दिया पुरी वारदात को अन्जाम :-  दोनो आरोपियान को पुलिस ने किया गिरफतार :- वजह रंजिश मृतक द्वारा आरोपी की लैगिंगकता बारे टिप्पणी करना :- बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।                पुलिस अधीक्षक, नूहँ श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, द्वारा पत्रकारवार्ता मे जानकारी देते हुए बतलाया कि थाना सदर तावडू जिला नूहँ पुलिस को दिनांक 29.12.2022 को थाना सदर तावडू को फोन पर सुचना मिली कि KMP रोड गांव घुसपैठी झरना के पास पलवल जाने वाले रास्ता पर रोड के साथ एक व्यक्ति की लाश KMP रोड के साथ बने सूखे नाली मे पडी हुई है। जिस पर थाना सदर तावडू उ0नि0 हरदेव ने नाश की तलाशी ली गई तो पहनी ही लावर के बाये जांघ के जेब मे एक पर्स बारंग काला मिला मिला जिसमे मृतक का आधार कार्ड व DL मिला जिन पर सोमबीर S/O सूरजभान R/O गांव बिरही खुर्द जिला भिवानी लिखा मिला। जो मृतक के वारसान

पिछले सालो के मुकाबले इस वर्ष अपराधियो को सजा दिलाने तथा अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब रही जिला नूंह पुलिस,एसपी वरुण सिंगला ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।

पिछले सालो के मुकाबले इस वर्ष अपराधियो को सजा दिलाने तथा अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब रही जिला नूंह पुलिस,एसपी वरुण सिंगला ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।  ANTI NARCOTIC सैल का गठन करके 03 विदेशी नाईजीरियन नशा तस्करो सहित 1 अर्न्तराज्यीय गांजा तस्कर सप्लाई करने वाले सगंठन/गैग का किया पर्दाफाश अवैध असला बनाने वाली 3 फैक्ट्री का पर्दाफास।  विशेष तकनीक से जिला नूहं पुलिस, गौ तस्करों, वाहन चोरों, शराब तस्करों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य अपराधियो पर रखे हुये है पैनी नजर। विशेष अभियान चलाकर सभी संगीन वारदातों के मामलों में वांछित आरोपियों को पकड़ कर भेजा जेल। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0 ने बतलाया कि आज के जमाने मे इन्टरनेट के इस्तेमाल से सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्वीटर इत्यादि से अपराधी अपने अपराध को अंजाम देते है। पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला द्वारा जिला नूंह पुलिस को मार्डन बनाते हुए कई विशेष तकनीक का इस्तेमाल करके अपराध व अपराधियो के अपराध पर पैनी नजर रखे हुए है। पिछले एक वर्ष के अपराधो मे कमी लाते हुए नशा

धुंध व कोहरे के समय सावधानी बरतें वाहन चालक:-निरीक्षक जगबीर सिंह

 यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह की टीम ने विशेष अभियान चलाकर वाहनों पर लगाई रिफ्लेक्टर टैप। धुंध व कोहरे के समय सावधानी बरतें वाहन चालक:-निरीक्षक जगबीर सिंह बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उषा कुंडू के मार्गदर्शन में जिला यातायात प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह की टीम द्वारा यातायात नियमों के बारे में आए दिन जागरूकता अभियान चलाकर वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। सर्दियों के मौसम में पड़ने वाले धूंध कोहरे को मध्य नजर रखते हुए यातायात जिला पुलिस द्वारा दिल्ली-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात थाना मांडीखेड़ा के सामने वाहनों को रुकवा कर रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर वाहन चालकों को सर्दियों के मौसम में पढ़ने वाले धुंध व कोहरे से बचाव के उपाय बताने के साथ-साथ उन्हें एहतियात बरतने के बारे में कहा गया। जिला यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हो बताया सर्दियों में धुंध व कोहरा अधिक पड़ने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं उन दुर्घटनाओं से निजात दिलाने की नियत से हमें अनुसार जिला यातायात पुलिस

साईबर अपराधियो की अब खैर नही, पुलिस अधीक्षक, नूहँ श्री वरुण सिंगला ने दी चेतावनी।

  साईबर अपराधियो की अब खैर नही, पुलिस अधीक्षक, नूहँ श्री वरुण सिंगला ने दी चेतावनी। आमजन से ए0टी0एम0 बदलने वाले साईबर अपराधी को साईबर थाना नूह ने किया गिरफ्तार। आरोपी को एक दिन के रिंमाड पर लेकर पुलिस कर रही है पुछताछ। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।        पुलिस प्रवक्ता नूहँ द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक, नूहँ श्री वरुण सिंगला द्वारा साईबर अपराधियो पर कडी नजर रखते हुए साईबर अपराधियो को चेतावनी दी है कि आमजन के साथ फ्रोड करके हैकिंग, ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, स्पैम ईमेल, रैनसमवेयर, पोर्नग्राफी, ऑनलाइन ब्लैकमेल एवं इसी प्रकार के अन्य अपराध ए0टी0एम0 बदलकर पैसे निकालने वाले साईबर अपराध करने वाले अपराधियो की अब खैर नही है। जो इन्ही दिशा निर्देशो की पालना करते हुए साईबर थाना नूहँ द्वारा एक बडी कामयाबी हाथ लगी है।  पुलिस प्रवक्ता नूहँ द्वारा बतलाया गया कि साईबर थाना नूहँ मे एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरे द्वारा ए0टी0एम0 से पैसे निकालते वक्त कुछ अन्जान लडको ने ए0टी0एम0 मशीन के साथ छेडछाड कर दी गई। उन अन्जान लडको द्वारा बडी चालाकी से मुझसे ए0टी0एम0 का पिन बता करके मेरा ए0ट