Skip to main content

पिछले सालो के मुकाबले इस वर्ष अपराधियो को सजा दिलाने तथा अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब रही जिला नूंह पुलिस,एसपी वरुण सिंगला ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।

पिछले सालो के मुकाबले इस वर्ष अपराधियो को सजा दिलाने तथा अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब रही जिला नूंह पुलिस,एसपी वरुण सिंगला ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी। 



ANTI NARCOTIC सैल का गठन करके 03 विदेशी नाईजीरियन नशा तस्करो सहित 1 अर्न्तराज्यीय गांजा तस्कर सप्लाई करने वाले सगंठन/गैग का किया पर्दाफाश

अवैध असला बनाने वाली 3 फैक्ट्री का पर्दाफास। 

विशेष तकनीक से जिला नूहं पुलिस, गौ तस्करों, वाहन चोरों, शराब तस्करों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य अपराधियो पर रखे हुये है पैनी नजर।

विशेष अभियान चलाकर सभी संगीन वारदातों के मामलों में वांछित आरोपियों को पकड़ कर भेजा जेल।

बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।

पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0 ने बतलाया कि आज के जमाने मे इन्टरनेट के इस्तेमाल से सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्वीटर इत्यादि से अपराधी अपने अपराध को अंजाम देते है। पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला द्वारा जिला नूंह पुलिस को मार्डन बनाते हुए कई विशेष तकनीक का इस्तेमाल करके अपराध व अपराधियो के अपराध पर पैनी नजर रखे हुए है। पिछले एक वर्ष के अपराधो मे कमी लाते हुए नशा तस्करों, शराब तस्करों, गौ तस्करों, वाहन चोरों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य संगीन वारदातों के मामलों में वांछित अरापियों को गिरफ्तार करने व भारी मात्रा में बरामदगी करने में विशेष सफलता हासिल की है। जो निम्नलिखित है:-

1. अपराधों पर अकुंश लगाने के लिये नई तकनीक:-

जिला नूंह पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये जिला नूंह के लघु – सचिवालय स्थित कंट्रोल रुम में दृश्यम केन्द्र की स्थापना करके जिला नूंह के 22 मुख्य चौक/चौराहों पर 44 कैमरे व 10  ANPR कैमरे लगाये गये है। जिनके इस्तेमाल से दृश्यम केन्द्र कंट्रोल रुम में बेठे पुलिस कर्मचारी अपराधी के  आंतरिक/बाहरी सभी गतिविधियो पर पैनी नजर रखे हुये है। शीघ्र ही आन लाईन चालान करना भी शुरु किया जायेगा।  


2. इनामी बदमाश:- 

श्री वरुण सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्ग दर्शन मे जिला नूंह पुलिस द्वारा पिछले वर्षो की अपेक्षा अधिक ईनामी बदमाश पकडे गये। इस साल कुल 25 ईनामी बदमाश पकडे गये है।


3.अन्तराष्ट्रीय नशीले पदार्थो के तस्करो का भांडाफोड:-

 पुलिस अधीक्षक, नूहँ श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0 द्वारा जिला नूहँ मे नशा तस्करो पर लगाम कसने हेतु ANTI NARCOTIC Cell का गठन किया गया। Cell द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा मे नशीले पदार्थो को बरामद किया गया। जिला नूंह पुलिस के द्वारा नशीले पदार्थो के तहत कुल 44 अभियोग अंकित करके  03 विदेशी नाईजीरियन नशा तस्करो सहित 75 आरोपी गिरफ्तार किए गये।  इन आरोपियों से करीब 2202 किलोग्राम 39 ग्राम गांजा पत्ती, 3682 बोतल प्रतिबंधित सिरप, 344 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल, 33 हजार नशीली गोलियां, 1 किलो 250 ग्राम हेरोइन/स्मैक, करीब 210 किलो ग्राम 810 ग्राम चुरा पोस्त, 448 ग्राम अफीम व 18 किलो ग्राम 460 ग्राम डोडा व कुल 100 नशीले इन्जेक्शन बरामद किये गये।  एक अर्न्तराज्यीय गांजा तस्कर सप्लाई करने वाले सगंठन/गैग को पकडकर करीब 5 करोड रुपये का नशीला पदार्थ व 55 लाख की प्रोपर्ट्री जब्त करने मे जिला नूह पुलिस कामयबी मिली है। 


4. उद्घोषित अपराधी व जमानत तर्क अपराधियों की कराई सम्पति जब्त:-

   इसके अतिरिक्त पुलिस की गिरफतारी से भागे हुये उद्घोषित अपराधी तथा माननीय अदालत से काफी दिनो से गैर हाजिर चल रहे अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जिला नूंह पुलिस द्वारा 272 उद्घघोषित अपराधी व 131 बेल जम्परो को गिरफ्तार किया गया। लम्बे समय से भगोडे  चल रहे 06 आरोपियान की लगभग 82,33,500 की सम्पति को जब्त कराया गया।


5. अपराधियो द्वारा अवैध तरीके से बनाई गई कब्जा की सम्पति को ध्वस्त किया:-

 जिला नूंह पुलिस द्वारा संगीन मामलो मे अबतक 7 अपराधियो द्वारा अवैध रुप से अर्जित की  अवैध सम्पति को बुल्डोजर द्वारा ध्वस्त कराया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक, नूह श्री वरुण सिंगला ने यह भी बतलाया कि 16 आरोपियाण की सम्पति ध्वस्त करवाने के प्रक्रिया जारी है। इसी तर्ज पर भविष्य मे भी कार्यवाही जारी रहेगी। अपराधियो को किसी भी सुरत मे बख्शा नही जायेगा। 


6. साईबर अपराध व अपराधियो के मंसुबो को किया नाकाम:-

   इसके अतिरिक्त जिला नूंह पुलिस द्वारा लगभग-15,91,350 रुपये की कीमत के चोरी व गुम हुये   103 मोबाईलो को असल मालिको को लौटाकर अपराधियो के मनसुबो को नाकामयाब किया। साईबर सैल व थाना नूहँ द्वारा आनलाईन फ्रोड करने वाले 40 हाँट स्पाट चिन्हित करके तीव्र कार्यवाही करते हुए करीब 3000 मौबाईल नम्बरो को बन्द करवाया जा चुका है। 9000 मौबाईल नम्बरो को बन्द करवाने की प्रक्रिया जारी है। यह भी उल्लेखनीय है कि नये गठित  साईबर थाना नूह द्वारा इस वर्ष मे कुल 24 आरोपियान को गिरफतार करके आन लाईन फरोड की राशी  627750 रु भी बरामद की गई है। 


7. गौ तस्करों के खिलाफ की गई कार्यवाही:-

श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक, नूह ने बतलाया कि गौकशी या तस्करी करने से सम्बन्ध मे इस साल कुल 193 अभियोग अंकित करके साल 2022 के केसो मे 286 आरोपियो को गिरफतार किया गया तथा पिछले सालो के मुकदमो मे 141 आरोपीगण को गिरफतार किया गया। कुल 427 आऱोपीयो को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है।  इन आरोपियों से 6862 किलोग्राम गौ मांस, 26 गाय की खाले, 589 गाय, 217 बैल/सांड, 94 बछड़े/ बछिया व गौ-तस्करी में प्रयोग किए गये 112 व्हीकलों को बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त गौ-कशी व गौ तस्करी में सलिंप्त आरोपियों की वैज्ञानिक तरीके से पैरवी कर माननीय उच्च न्यायालय हरियाणा एण्ड पंजाब में लगी कुल 161 बेल एप्लीकेशनों में से 54 बेल एप्लीकेशनों को निरस्त व जिला सत्र न्यायालय में लगी 461 बेल एप्लीकेशनों में से करीब 148 बेल एप्लीकेशनों को निरस्त करवाया गया है। पुलिस अधीक्षक, नूह ने यह भी बतलाया कि कानुन की अवहेलना या उल्घना करने वालो को किसी भी सुरत मे बख्शा नही जाएगा।


8. गौकसी व तस्करी के मामलो अपराधियो को कठोर सजा दिलाने मे कामयाबी:-

   इसी वर्ष मे जिला नूहं पुलिस की उत्तम पैरवी से गौ हत्या व गौ-तस्करी करने वाले 04 आरोपियाण को तीन अभियोगो मे माननीय न्यायालय से कठोर सजा व जुर्माना करवाने मे भी कामयाबी मिली है। 


9. यातायात नियमों की पालना हेतु विशेष जागरुकता अभियान:-

जिला नूंह पुलिस द्वारा लगातार विशेष मुहीमो को चलाकर यातायात नियमों की पालना करने आमजन को जागरुक किया गया । यातायात के नियमो को तोडने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जिला नूंह पुलिस के द्वारा करीब 42,093 मोटर व्हीकल का चालान करके उनसे 3,57,16,800 रु का जुर्माना वसूल किया गया तथा ओवरलोड व अवैध माईनिंग के वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 1,567 ओवरलोड वाहनों के चालान व 289 अवैध माईनिंग के वाहनों को जब्त किया गया।


10. अवैध असला रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही:-

इसके अतिरिक्त जिला नूंह पुलिस ने उनके द्वारा अवैध रूप से असला रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 79 अभियोग दर्ज करके 95 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जा से 10 गन देशी, 151 देसी कट्टे/पिस्तौल, 227 जिंदा कारतूस, 11 मैंगजीन, अवैध हथियार बनाने की 3 फैक्ट्ररी का पर्दाफाश करते हुये अवैध हथियार बनाने का काफी मात्रा में सामान बरामद किया गया।  


11. आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही:-

   इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जिला नूंह पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 177 अभियोग दर्ज करके 174 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनसे 16356 बोतल अग्रेंजी शराब] 11889 बोतल देशी शराब, 877 बोतल बीयर, 141 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। 


12. जुआ/सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही:-

   इसके अतिरिक्त जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जिला नूंह पुलिस द्वारा जुआ व सट्टा खेलने करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 209 अभियोग दर्ज करके 393 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनसे 11,05,527 रु बरामद किये है । 

13-  ए0टी0एम0 कटर गैंग का किया पर्दाफाश-

श्री वरुण सिंगला भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक, नूह के कुशल मार्ग दर्शन मे जिला नूहँ पुलिस द्वार ए0टी0एम0 कटर करने की तीन अन्तराष्ट्रीय गैंगो/गिरोहो का पर्दाफाश करते हुए देश बर की करीब 32 वारदातो का खुलासा/पर्दाफाश करने मे सफलता हासिल की है। 

श्री वरुण सिंगला भा0पु00 पुलिस अधीक्षक, नूह के कुशल मार्गदर्शन मे जिला नूह पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जघन्य अपराध करने वाले 214 आरोपियो व गौकशी व तस्करी करने वाले 427 आरोपियान सहित करीब 4500 आरोपियान को सलाखो के पिछे भेजने की बडी सफलता हासिल की है। पुलिस कप्तान ने यह भी बतलाया कि गिरफतार किये गये आरोपीयो के केसो मे पुलिस द्वारा तकनीकी व वैज्ञानिक प्रणाली को अपनाया गया है। जिसकी माननीय न्यायालय मे पैरवी की जा रही है। भविष्य मे सजा दर की वृद्दी से इंकार नही किया जा सकता।


पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0 0द्वारा जिला नूंह की आम जनता से अपील की गई है कि पुलिस का मुख्य कर्तव्य कानुन व्यवस्था बनाये रखने के साथ-2 आमजन व पिडितो को शीघ्र न्याय दिलवाना है। किसी भी व्यक्ति को किसी अपराध व अपराधियो के बारे मे पता लगने की सुरत मे तुरन्त सम्बन्धित थाना, चौकी, या कन्ट्रोल रुम को सुचित करके पुलिस का सहयोग करे। सुचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। जिला नूह पुलिस विगत वर्षो की तरह भविष्य मे भी सेवा सुरक्षा एंव सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। 


                           

Comments

Popular posts from this blog

नववर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों की खैर नहीं :- पुलिस अधीक्षक नूंह

 नववर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों की खैर नहीं :- पुलिस अधीक्षक नूंह  नये साल के जश्न को लेकर नूंह पुलिस की एडवाइजरी का करे पालन बिलाल अहमद/ब्यूरोचीफ नूह मेवात। पुलिस अधीक्षक नूंह ने जिला वासियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष आगमन अवसर पर आम जनता द्वारा हर्षोल्लास/जश्न मनाया जाता है। नए साल 2024 के शांतिपूर्ण जश्न मनाने व आमज़न की सुरक्षा और बिना किसी समस्या या परेशानी के यातायात व्यवस्था सुगम करने के लिए 30 दिसंबर 2023 को शाम 6:00 बजे से नए साल के उत्सव के समापन तक आमजन के लिए यातायात संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। सार्वजनिक स्थान और सड़क के किनारे शराब पीना, वाहनों के साइलेंसर से पटाखे फोड़ ध्वनि प्रदूषण कर हुड़दंग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शरारती तत्वों द्वारा इस अवसर पर शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों एवं मार्गों पर की जाने वाली हुडदंग बाजी और गतिविधियों को नियंत्रण करने के उद्देश्य से व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर जिला नूंह के अंतर्गत मुख्य होटल, रेस्टोरेंट्स, ढाबों एवं धर्मशाला पर अलग से

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाई नसीम अहमद भाजपा पार्टी के प्रदेश सचिव नियुक्त।

 भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाई नसीम अहमद भाजपा पार्टी के प्रदेश सचिव नियुक्त। भाजपा नेता नसीम अहमद ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी मुख्यमंत्री मनोहर लाल पार्टी के आलाकमान का किया धन्यवाद। बिलाल अहमद/ब्यूरोचीफ नूह मेवात। फिरोजपुर झिरका विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता हरियाणा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाई नसीम अहमद को भाजपा पार्टी ने हाल ही में प्रदेश सचिव नियुक्त कर बड़ी जिम्मेवारी दी है। भाजपा पार्टी द्वारा पूर्व विधायक नसीम अहमद को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी भाजपा आलाकमान का आभार व्यक्त किया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए पूर्व विधायक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हाल ही में नियुक्त हुए भाजपा प्रदेश सचिव नसीम अहमद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा पार्टी ने मेवात का भरपूर विकास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी द्वारा सब का विकास समान विकास को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। नवनियुक्त प्रदेश सचिव पूर्व विधायक नसीम अहमद ने

अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही- आईजी राजेंद्र सिंह

 अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही- आईजी राजेंद्र सिंह  आईजी ने शराब ठेकेदारों व संबंधित अधिकारियों को बैठक में दिए निर्देश बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह , 27 मार्च-  साउथ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेंद्र सिंह ने कहा कि जिला में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए तथा इसके लिए संदिग्ध लोगों व स्थानों पर कड़ी नजर रखी जाए। इस प्रकार के किसी भी मामले में ढिलाई न बरती जाए।   आईजी बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों व शराब ठेकेदारों को संबोधित कर यह निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा शराब के वैध ठेकेदारों व उनके स्टॉक आदि की निरंतर चेकिंग की जाए। अवैध शराब की बिक्री जैसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। आबकारी विभाग के अधिकारियों को अगर चेकिंग जैसे कार्यों में पुलिस विभाग की आवश्यकता है, तो पुलिस विभाग द्वारा उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी, इसलिए वे जिला प्रशासन के अधिकारियों  व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए रखें, ताकि अवैध शराब की बिक्री प