हाईटेंशन तारों को चोरी कर ले जा रहे चार युवकों को ग्रामीणों ने दबोच कर किया पुलिस के हवाले,भेजें जैल।
हाईटेंशन तारों को चोरी कर ले जा रहे चार युवकों को ग्रामीणों ने दबोच कर किया पुलिस के हवाले,भेजें जैल।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार गए किए गए आरोपियों में गाड़ी का ड्राईवर समेत माल खरीदने वाला कबाड़ी भी शामिल।
पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी चोरी किए गए तार किए बरामद भेजा जेल।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नुहू जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव ढाढोली के पास स्पेन की हाईटेंशन तारों को काटकर टाटा एस गाड़ी में ले जा रहे चार युवकों को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पुलिस को सौंपा है बल्कि उनके चार और अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए बिजली निगम के एसडीओ सुनील कुमार की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवकों में एक गाड़ी का ड्राईवर एवं कबाड़ी भी शामिल है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि महोली गांव से ढाढोली गांव की ओर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की 11 केवी की लाईन जा रही है। 31 दिसंबर शनिवार को रात लगभग 2:30 बजे बिजली की चलती लाईन में से कुछ युवक आठ स्पेन इन तारों को काटकर टाटा एस गाड़ी में रख रहे थे खेतों में पानी दे रहे किसानों की नजर इन पर पड़ी तो इन्होंने एक दूसरे किसान को फोन करने के साथ-साथ बिजली निगम के फोरमैन को सूचना दी रात में ही काफी भीड़ जमा हो गई थी और इन चार चोरों को दबोच कर फिरोजपुर झिरका पुलिस के हवाले कर दिया गया था। दबोचे गए चारों चोरों ने पुलिस पूछताछ के दौरान अपना नाम हरिओम व योगेश पुत्र हरदयाल जनता विहार कॉलोनी मूंगसका अलवर राजस्थान,इरफान पुत्र कमरू निवासी आलमपुर थाना पहाड़ी जिला भरतपुर राजस्थान,खुर्शीद पुत्र ईदू निवासी हमीराका थाना शेखपुर जिला अलवर राजस्थान के रूप में हुई है।
फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्री दयानंद ने जानकारी देते हुए बताया बिजली विभाग के एसडीओ सुनील कुमार की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ कानून अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों से चोरी किए गए तार वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद कर ली गई है,आरोपियों को माननीय अदालत के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में नूह जेल भेज दिया गया है।
Comments
Post a Comment