यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह की टीम ने विशेष अभियान चलाकर वाहनों पर लगाई रिफ्लेक्टर टैप।
धुंध व कोहरे के समय सावधानी बरतें वाहन चालक:-निरीक्षक जगबीर सिंह
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उषा कुंडू के मार्गदर्शन में जिला यातायात प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह की टीम द्वारा यातायात नियमों के बारे में आए दिन जागरूकता अभियान चलाकर वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। सर्दियों के मौसम में पड़ने वाले धूंध कोहरे को मध्य नजर रखते हुए यातायात जिला पुलिस द्वारा दिल्ली-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात थाना मांडीखेड़ा के सामने वाहनों को रुकवा कर रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर वाहन चालकों को सर्दियों के मौसम में पढ़ने वाले धुंध व कोहरे से बचाव के उपाय बताने के साथ-साथ उन्हें एहतियात बरतने के बारे में कहा गया। जिला यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हो बताया सर्दियों में धुंध व कोहरा अधिक पड़ने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं उन दुर्घटनाओं से निजात दिलाने की नियत से हमें अनुसार जिला यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर जहां वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है पुलिस द्वारा जिले भर में वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के साथ-साथ उन्हें बताया गया कि कोहरे के समय सावधानी बरतें अगर हो सके तो रात्रि में कोहरा अधिक हो जाता है ऐसे में वाहन ना चलाएं अगर किसी की जरूरी मजबूरी हो तो यातायात नियमों को पालना करते हुए रोड पर सफेद पट्टी को देखकर चलें सामने वाली गाड़ी से उचित दूरी बनाकर रखें उन्होंने कहा कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी इसलिए प्रत्येक व्यक्ति की जिंदगी अनमोल है कृपया कर यातायात नियमों की पालना करने के साथ-साथ सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वहीं उन्होंने जिले के लोगों से खास अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलीमेट का प्रयोग करें,दोपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें अपने वाहन के सभी कागजात साथ रखें बाकी आवश्यकता पड़ने पर पुलिस को दिखाए जा सके।
Comments
Post a Comment