Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही- आईजी राजेंद्र सिंह

 अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही- आईजी राजेंद्र सिंह  आईजी ने शराब ठेकेदारों व संबंधित अधिकारियों को बैठक में दिए निर्देश बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूंह , 27 मार्च-  साउथ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेंद्र सिंह ने कहा कि जिला में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए तथा इसके लिए संदिग्ध लोगों व स्थानों पर कड़ी नजर रखी जाए। इस प्रकार के किसी भी मामले में ढिलाई न बरती जाए।   आईजी बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों व शराब ठेकेदारों को संबोधित कर यह निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा शराब के वैध ठेकेदारों व उनके स्टॉक आदि की निरंतर चेकिंग की जाए। अवैध शराब की बिक्री जैसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। आबकारी विभाग के अधिकारियों को अगर चेकिंग जैसे कार्यों में पुलिस विभाग की आवश्यकता है, तो पुलिस विभाग द्वारा उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी, इसलिए वे जिला प्रशासन के अधिकारियों  व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए रखें, ताकि अवैध शराब की बिक्री प

मोदी जी की गारंटी वाली वैन अंतिम व्यक्ति तक पहुँचा रही लाभ:चौधरी आज़ाद मोहम्मद पूर्व डिप्टी स्पीकर भाजपा नेता

 मोदी जी की गारंटी वाली वैन अंतिम व्यक्ति तक पहुँचा रही लाभ:चौधरी आज़ाद मोहम्मद पूर्व डिप्टी स्पीकर भाजपा नेता  बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह(मेवात) नूह जिले के फिरोजपुर झिरका विधानसभा में  15 मार्च की यात्रा के तहत सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर                         चौधरी आज़ाद मोहम्मद पूर्व डिप्टी स्पीकर ने कहा कि अब हरियाणा में एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवार की बेटी को कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, इसके लिए । पूर्व मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी थी । उन्होंने ने कहा कि ऐसे गरीब परिवार जिन के घर में कोई नौकरी नहीं है, उसे 5 अंक अतिरिक्त दिए जा रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि मोदी जी  का उद्देश्य प्रत्येक परिवार में चूल्हा जले, इसके लिए लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को आत्म निर्भर बनाने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाकर सरकार स्वरोजगार से जोड़ रही है। ऋण उपलब्ध करवाने के लिए गांरटी सरकार दे रही है और ऋण पर जो ब्याज लगेगा वह भी सरकार देगी।             उन्हो

हरियाणा प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलने पहुंचे:- पूर्व मंत्री चौधरी आजाद मोहम्मद

 हरियाणा प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलने पहुंचे:- पूर्व मंत्री चौधरी आजाद मोहम्मद मिठाई खिलाकर व गुलदस्ता भेंट कर मुख्यमंत्री नायब सैनी को दी मुबारकबाद। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह(मेवात) हरियाणा प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात करने तथा बधाई देने के लिए फिरोजपुर झिरका विधानसभा से पूर्व मंत्री चौधरी आजाद मोहम्मद चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर पहुंचे। हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर पूर्व मंत्री चौधरी आजाद मोहम्मद ने नायब सैनी को गुलदस्ता भेंट कर तथा मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। पूर्व मंत्री चौधरी आजाद मोहम्मद ने कहा कि प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सैनी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के तर्ज पर प्रदेश हित में चलाई जा रही योजनाओं को आगे बढ़ाने समस्त प्रदेश के विकास के लिए अग्रसर होंगे। वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा पार्टी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया 400 पार का नारा सच साबित होगा। पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद ने कहा कि हरियाणा प्रदेश बीजेपी सरकार मोद