विकास मामले में भादस ग्राम पंचायत की तस्वीर बदलने का काम कर रहे गांव के सरपंच शौकत खान
गांव में रास्तों नालियों का निर्माण के साथ-साथ लोगों की प्यास बुझाने के लिए बनवाऐ गऐ सैकड़ो पानी के कुंड़े।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह मेवात जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल की ग्राम पंचायत भादस की विकास मामले में शौकत खान सरपंच द्वारा तस्वीर बदलने का कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में भारत स्वच्छ मिशन अभियान को ध्यान में रखते हुए गांव में साफ सफाई की उचित व्यवस्था के साथ-साथ रास्तों नालियों के निर्माण कराया गया। गांव में पीने की पानी की काफी किल्लत थी, ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरपंच शौकत खान द्वारा घर-घर सैकड़ो से अधिक पीने के पानी के कुंडे बनवाए गए ताकि ग्रामीण पानी को आराम से भर कर रख सके। भादस के सरपंच सौकत खान का कहना है कि हरियाणा सरकार द्वारा सबका विकास समान विकास को लेकर कार्य किया जा रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भरपूर विकास की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके गांव में भरपूर विकास करने के साथ-साथ देश में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों से ग्रामीणों को जागरूक करने करने के साथ-साथ ग्राम पंचायत के हर अंतिम व्यक्ति तक उनका लाभ पहुंचाया जा रहा है। सरपंच शौकत खान का कहना है कि उनका केवल एक ही सपना है उनके गांव का किस तरीके से विकास हो तथा उनके गांव को जिले में मॉडल विकास के तर्ज पर जाना जाऐ। वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर वह लगातार गांव को विकास के मामले में अगली पंक्ति में लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार सबका विकास समान विकास सबका विश्वास जीतने का कार्य कर रही है। ग्राम पंचायत सरकार की सबसे छोटी इकाई होती है, ग्राम पंचायत में विकास जनकल्याण को लेकर सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई गई हैं, जिनको ग्राम पंचायत के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है तथा उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment