शहरी क्षेत्रों में विकसित भारत-संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों की शुरूआत आज से-जिला नगर आयुक्त रेनू सोगन
शहरी क्षेत्रों में विकसित भारत-संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों की शुरूआत आज से-जिला नगर आयुक्त रेनू सोगन
-वाईएमडी कालेज नूंह के प्रांगण में प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगा पहला कार्यक्रम
बिलाल अहमद/ब्यूरोचीफ नूह मेवात।
नूंह विकसित भारत-संकल्प यात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रमों की कड़ी में जिला के शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रमों की शुरूआत कल 4 जनवरी से वाईएमडी कालेज नूंह के प्रांगण में प्रात: 10 से दोपहर एक बजे तक जाएगी। इस कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त रेनू सोगन ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र में पहला कार्यक्रम वाईएमडी कालेज नूंह में होगा, इसके बाद दोपहर बाद 2 से 5 बजे तक तावड़ू अनाजमंडी में कार्यक्रम होगा, जिसमें सभी मुख्य विभाग भाग लेंगे तथा अपनी स्टॉल लगाकर सरकार की योजनाओं व सेवाओं का सीधा लाभ शहरवासियों को देना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे लघु सचिवालय पुन्हाना तथा दोपहर बाद 2 बजे से 5 बजे तक फिरोजपुर झिरका स्थित नवाब समसुद्दीन पार्क में विकसित भारत-संकल्प यात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित शहरी क्षेत्रों के नागरिकों से अपील की है कि वे इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर नागरिकों की पेंशन, परिवार पहचान-पत्र में त्रुटियां ठीक करने, राशन कार्ड व उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने, हैल्थ चेकअप के साथ-साथ आयुष्मान भारत एवं चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाओं का सीध लाभ दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment