ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व ओवरलोड रोकने के लिए ट्रैफिक एसएचओ अशोक सैनी को डीजीपी ने किया सम्मानित।
ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व ओवरलोड रोकने के लिए ट्रैफिक एसएचओ अशोक सैनी को डीजीपी ने किया सम्मानित।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
हरियाणा प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर द्वारा एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया के मार्गदर्शन में लगातार ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने एवं ओवरलोड को रोकने हेतु जिला यातायात थाना प्रभारी मांडीखेड़ा खेड़ा अशोक सैनी को हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। बता दे कि जब से जिला यातायात प्रभारी मांडीखेड़ा अशोक सैनी ने कार्यभार संभाला है तब से ओवरलोडिंग पर खासी कमी देखने को मिली है। उन्होंने एसपी नरेंद्र बिजारणिया के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए दिन-रात नूह जिले में क्षमता से अधिक सामग्री भरकर चलने वाले ओवरलोड डंपरों को पकड़कर लाखों रुपए का राजस्व चालान के रूप में सरकार को वसूल कर दिया है। लगातार ट्रैफिक पुलिस के प्रयास से यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों में जागरूकता आई है। जिले के लोग अब काफी स्तर पर यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं। ट्रैफिक एसएचओ अशोक सैनी ने बताया कि जिले के एसपी नरेंद्र बिजारणिया के मार्गदर्शन में जहां जिले में अपराध में अपराधियों में खासी कमी देखने को मिली है, लगातार ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी से लोगों में जागरूकता आई है वही ओवरलोडिंग पर काफी हद तक लगाम लगी है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गए प्रशंसा पत्र के लिए उन्होंने डीजीपी शत्रुजीत कपूर एडीजीपी राजेंद्र कुमार नूह एसपी नरेंद्र बिजारणिया का धन्यवाद किया है। उन्होंने बताया कि जिले के लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ ओवर लोडिंग को किसी भी सूरत में चलने नहीं दिया जाएगा एसपी की कसौटी पर पूर्ण ईमानदारी के साथ खरा उतरने का कार्य किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment