उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देश पर मतदान केंद्रों पर लगाया गया विशेष कैंप।
-तावड़ू में आयोजित कैंपों का एसडीएम संजीव कुमार ने किया निरीक्षण
-सभी बीएलओ को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूंह, तावड़ू, 14 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के दिशा निर्देशानुसार उप मंडल तावड़ू में मतदाताओं के नए वोट बनाने, मतदाता सूची में पहले से दर्ज मतदाताओं के नाम, पता संबंधी त्रुटियां दूर करने के लिए आज शनिवार को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की उपस्थिति में विशेष कैंप लगाया गया।
उपमंडल अधिकारी (ना.) तावड़ू संजीव कुमार ने आज आयोजित इन विशेष कैंपों का निरीक्षण किया तथा बीएलओ को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष से अधिक हो गई है, उन सभी युवाओं के नए मत बनवाने के लिए फार्म भरवाए जाएं। अगर किसी मतदाता के नाम, पता व जन्मतिथि संबंधी कोई त्रुटि है तो उसे भी दुरुस्त करने के लिए फॉर्म भरे जाएं। मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से कोई भी पात्र व्यक्ति बचना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी व्यक्तियों को मतदान अवश्य करना चाहिए, इसके लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज होना आवश्यक है।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज विशेष कैंप में कोई बीएलओ मतदान केंद्र पर उपस्थित नहीं रहता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment