जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट।
- रामलीला व दशहरा मेले के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी किए आदेश।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूंह , 23 अक्टूबर - जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने जिला में विभिन्न स्थानों पर 25 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली रामलीला व दशहरा पर्व के मद्देनजर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(।) और 23(II) के तहत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार नायब तहसीलदार फिरोजपुर झिरका तुलसीदास पुलिस स्टेशन फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। नायब तहसीलदार इंडरी रवि कुमार सदर नूंह क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। सिटी नूंह क्षेत्र में तहसीलदार नूंह तरुण प्रकाश ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। सिटी तावड़ू में तावड़ू के तहसीलदार प्रदीप देशवाल ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। पिनगवां क्षेत्र में पिनगवां के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मनीष मलिक ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। इसी प्रकार पुन्हाना में पुन्हाना के तहसीलदार गीता राम ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे ।
नूंह , तावडू , फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना के एसडीएम अपने-अपने खंड में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ओवरऑल इंचार्ज होंगे।
Comments
Post a Comment