परिवार पहचान पत्र व प्रापर्टी टैक्स की करेक्शन के लिए कैंप आयोजित, -उपमंडल अधिकारी (ना.) तावड़ू संजीव कुमार ने किया निरीक्षण।
परिवार पहचान पत्र व प्रापर्टी टैक्स की करेक्शन के लिए कैंप आयोजित
-उपमंडल अधिकारी (ना.) तावड़ू संजीव कुमार ने किया निरीक्षण।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूंह, तावड़ू 14 अक्टूबर- जिला नगर आयुक्त रेनू सोगन के आदेशानुसार नगरपालिका कार्यालय तावड़ू में आज शनिवार को परिवार पहचान पत्र व प्रोपर्टी टैक्स की करेक्शन के लिए कैंप का आयोजन किया गया।
उपमंडल अधिकारी (ना.) तावड़ू संजीव कुमार ने नगर पालिका तावड़ू में लगाये गये इस कैंप का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों को निर्देश कि जो व्यक्ति परिवार पहचान पत्र व प्रापर्टी टैक्स संबंधी करेक्शन करवाने कैंप में आ रहे हैं, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न आने दें और उनकी समस्या का एक बार में ही यथोचित समाधान कर दें, ताकि उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।
उन्होंने निर्देश दिये कि तावड़ू वासियों के प्रोपर्टी टैक्स व परिवार पहचान पत्र से संबंधित त्रुटियां दूर करने हेतु ही यह कैंप लगाया गया है। कर्मचारी इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें।
उपमंडल अधिकारी (ना.) संजीव कुमार ने कैंप में निरीक्षण के दौरान पीपीपी व प्रॉपर्टी टैक्स ठीक करवाने आए लोगों से भी बात की और उनकी समस्याओं के समाधान के संबंध में उनसे जानकारी ली। इस अवसर पर नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment