सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध हथियारों के साथ फोटो वीडियो अपलोड की तो होगी कड़ी कानूनी कार्रवाही:- निरीक्षक दयानंद
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध हथियारों के साथ फोटो वीडियो अपलोड की तो होगी कड़ी कानूनी कार्रवाही:- निरीक्षक दयानंद
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह जिले के पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला द्वारा फिरोजपुर झिरका थाना अंतर्गत गांव बसई मेव में 'हरियाणा उदय' पुलिस पाठशाला में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अवैध हथियार के साथ फोटो वीडियो अपलोड करने वालों के बारे में तुरंत प्रभाव से पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए थे। निर्देशों को ध्यान में रखते हुए फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस द्वारा अब ऐसे युवाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने बताया कि एसपी नूह श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में पुलिस लगातार जहां अपराध व अपराधियों के प्रति विशेष अभियान चलाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का कार्य कर रही है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर इंस्टाग्राम इत्यादि अन्य सोशल साइटों पर पैनी नजर रख रही है। अगर किसी भी व्यक्ति विशेष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध/वैध हथियार के साथ फोटो अपलोड की तो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा। वहीं उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वैध या अवैध हथियार के साथ फोटो अपलोड करना कानूनी जुर्म है। उन्होंने कहा कि आमजन से अपील की जाती है अगर कहीं पर भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म साइटों पर किसी भी युवा व्यक्ति विशेष की हथियार के साथ फोटो या वीडियो मिले तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें, पुलिस द्वारा मामले की जांच कर तुरंत त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जाऐगी। फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद ने युवाओं से अपील करते हुए कहा युवा बुरे काम छोड़कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें ऐसा कोई भी कार्य ना करें जो कानून की नजर में जुर्म है। वहीं उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर इंस्टाग्राम इत्यादि का दुरुपयोग ना करें। फिरोजपुर झिरका पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विशेष नजर रखकर निगरानी की जा रही है।
Comments
Post a Comment