गौकशी करने वालों के विरुद्ध नूह पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
तावडू के पचगांव में आदतन अपराधी गौ तस्करों के मकानों पर चला प्रशासन का पीला पंजा।
एसपी वरुण सिंगला की कार्यवाही से गौकशी करने वाले गौ-तस्करों अन्य अपराधियों में मचा हड़कंप।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में गोकशी के वारदातो को अंजाम देने वाले गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस प्रवक्ता नूह ने बतलाया पुलिस द्वारा गोकशी की वारदात को अंजाम देने वाले आदतन अपराधियों अब पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। तावडू थाना अंतर्गत गांव पचगांव में गोकशी व अन्य वारदातों में संलिप्त आदतन अपराधी मुबारिक उर्फ तन्ना पुत्र रमजान व खालिद पुत्र महमूदा निवासी पचगांव के अवैध कार्य से कमाए पैसे व जमीन पर बने मकानों को डीटीपी नूह द्वारा पुलिस सुरक्षा में ध्वस्त किया गया है। जो गोकशी करने वालों को विशेष कानूनी कार्यवाही की चेतावनी है। एसपी नूह श्री वरुण सिंगला ने बतलाया कि गौकशी घिनोना अपराध है, जिसे हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारा खराब होता है।
उन्होंने बताया कि नूह पुलिस द्वारा गोकशी गौ तस्करी करने वाले आदतन अपराधियों को चिन्हित किया हुआ है। पुलिस द्वारा उन पर लगातार प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि गोकशी टटलूबाजी नशाखोरी अन्य वारदातों को रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन पूर्ण तरीके से मुस्तैद है। पहले भी मेवात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर ग्रामीणों के साथ मीटिंग कर पुलिस पब्लिक के आपसी तालमेल को बेहतर बनाते हुए ड्रोन कैमरो की मदद से उन्हें चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही की जाती रही है।आगे भी ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाऐगा।
Comments
Post a Comment