पिनगवां थाना पुलिस द्वारा नशे पर प्रहार, नशीला पदार्थ गांजे की 16 पुड़ियों सहित आरोपी गिरफ्तार।
नशा बेचने का आदतन आरोपी तारिफ़,शराब बेचते हुए पहले भी पुलिस कई बार कर चुकी गिरफ्तार।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन इन दिनों नशे पर बड़ा प्रहार किया जा रहा है, एंटी नारकोटिक्स व अपराध शाखा तावडू टीम द्वारा जहां 139.28 किलोग्राम नशीला पदार्थ गांजे के साथ महिला समेत6 नशा तस्करों को काबू किया गया। वही पिनगवां थाना पुलिस द्वारा नशे पर प्रहार करते हुए थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में बनी मीट फैक्ट्री के सामने एक दुकान पर नशीला पदार्थ गांजापत्ती बेचते हुए,एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना पिनगवां में अवैध शराब बेचने के मामले दर्ज हैं। मिली जानकारी के अनुसार पिनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मोहम्मदपुर मीट फैक्ट्री के पास एक दुकानदार को नशीला पदार्थ गांजा पत्ती बेचते हुए रंगे हाथों काबू किया गया, आरोपी से 16पुड़िया गांजे की बरामद की है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम तारीफ पुत्र हमीदा निवासी गुलालता थाना पुन्हाना जिला नूह बतलाया आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर माननीय अदालत के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पिनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक राजबीर सिंह गड़ास ने बताया लगातार इलाके में नशा बेचने वालों नशा करने वालों पर पैनी नजर रखी हुई है, इलाके में नशे पर पुलिस द्वारा लगातार प्रहार जारी है। वहीं उन्होंने बताया नूह एसपी वरुण सिंगला के नेतृत्व में नुहू जिले में नशे पर पुलिस द्वारा बड़ा प्रहार कर नशे का व्यापार कारोबार करने वाले नशे के सौदागर की कमर तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment