घने कोहरे में सावधानीपूर्वक चलें वाहन चालक:-तरुण दहिया
केएमपी पर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया विशेष अभियान।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
नूह पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में केएमपी धुलावट यातायात थाना प्रभारी तरुण दहिया व उनकी टीम ने वाहन चालकों को विशेष अभियान चलाकर जागरूक किया गया। सर्दी के मौसम में बढ़ते कोहरे धुंध की वजह से वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक अपना वाहन चलाने की अपील की गई। तथा यातायात पुलिस द्वारा वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर कोहरे के समय सावधानी बरतने के लिए कहा गया।केएमपी धुलावट यातायात प्रभारी तरुण दहिया ने बताया कि इन दिनों कोहरा और धुंध में दुर्घटनाओं की आशंका ज्यादा बढ़ जाती है, ऐसे में वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक चलना चाहिए अपने वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगाएं हो सके तो अधिक कोहरा ढूंढ के मौसम में सफर को डालें नहीं तो दूसरे वाहन से उचित दूरी बनाकर रखें। खासतौर से सफेद पट्टी को देखते हुए अपनी लाईन में चलें तेज गति से वाहन ना चलाऐ शराब पीकर वाहन न चलाएं वाहन चलाते समय दोपहिया वाहनों में हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें दो पहिया वाहनों पर हेलमेट अवश्य लगाऐ। नियमों को नहीं मानने वाले वाहन चालकों के यातायात पुलिस द्वारा लगातार चालान किए जा रहे हैं। नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालको को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इतना ही नहीं केएमपी के आसपास जितने भी लोगों ने खोके लगाए हुए हैं, इंस्पेक्टर तरुण दहिया द्वारा उनको समझाया गया है, उन्होंने कहा कि केएमपी के आसपास जितने खोके है,उन पर अक्सर शिकायत मिलती है जो गाड़िया केएमपी पर खड़ी हो जाती हैं, उनसे डीजल चोरी हो जाता है इसी को संज्ञान में लेकर के केएमपी धुलावट यातायात प्रभारी तरुण दहिया द्वारा अपनी टीम के साथ विशेष अभियान चलाकर केएमपी रोड के किनारे लगाए गए खोको को हटवाया जा रहा है।केएमपी यातायात प्रभारी तरुण दहिया ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा वाहन चालक अपने सामान की रक्षा स्वयं करें। ऐसी जगह अपनी गाड़ी खड़ी व पार्क ना करें गाड़ी का विशेष ध्यान रखें डीजल चोरी होने का मामला लगातार प्रकाश में आते रहते हैं इस वजह से संपूर्ण तरीके से गाड़ी चालक भी इस बात पर ध्यान दें।
Comments
Post a Comment