श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक, नूहँ ने अवैध माईनिग माफियो को दी चुनौती,अब जिला नूहँ पुलिस रखेगी अवैध माईनिग माफियो पर ड्रोन कैमरे से नजर।
श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक, नूहँ ने अवैध माईनिग माफियो को दी चुनौती,अब जिला नूहँ पुलिस रखेगी अवैध माईनिग माफियो पर ड्रोन कैमरे से नजर।
थाना सदर तावडू व थाना पिनगवा मे किये गये माईनिग के अलग-2 मुकदमे:-
अवैध माईनिग किसी भी सुरत मे नही होने दी जायेगी।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
पुलिस प्रवक्ता नूह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूहँ द्वारा जिला नूहँ पुलिस व ए0वी0टी एंड माईंनिग स्टाफ को अवैध माईनिग माफियो व खनन माफिया पर लगातार कार्यवाही करने निर्देश जारी किये गये है कि जिला नूहँ मे अवैध माईनिग किसी भी सुरत मे नही होनी चाहिये। जो इसी आदेशो व निर्देशो की पालना करते हुए जिला नूहँ पुलिस लगातार खनन विभाग से व ड्रोन कैमरे से अरावली पहाडो पर अवैध माईनिग पर नजर रखे हुए है।
पुलिस प्रवक्ता नूह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 04.01.2023 को खनन रक्षक जिला नूंह ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमे गंगाणी तथा सराय के गैर –मुमकिन पहाडो मे 4 खानो मे कई व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली व जे0सी0बी0 से रात के अंधेरे के समय पहाड से पत्थर चोरी अवैध खनन का कार्य करते है । जिस पर दरखास्त अभियोग संख्या– 07 दिनांक 04.01.2022 धारा 379,188,120B IPC, 21(4)(A) Mines and Minerals Act, 1957 थाना सदर तावडू मे अंकित किया गया है। जिसमे स्थानीय पुलिस जल्द से जल्द आरोपियान का पता लगाकर कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।
इसी प्रकार दिनांक 04.01.2023 को माईनिगं गार्ड,NUH (MG) के साथ जिला नूहँ पुलिस व ए0वी0टी एंड माईंनिग स्टाफ द्वारा टीम बनाकर अरावली पहाडी की चैकिंग करने पर गांव सटकपुरी मे एक टैक्ट्रर चालक व कम्डैक्टर व अन्य अपने ट्रैक्टर व ट्राली सहित अवैध माईनिग पत्थर चोरी करके ले जाना पाया गया। जिसको पुलिस द्वारा पकडने पर नाम आमिर पुत्र दीनू मौ0 निवासी डाडोला खुर्द थाना पिनगवा बतलाया। जिसके खिलाफ थाना पिनगवा मे अभियोग संख्या 03 दिनांक 04.01.2023 धारा 379,188,186,332,353,307 IPC के तहत दर्ज किया गया है। जिसमे आऱोपी को गिरफ्तार करके माननीय अदालत मे पेश किया गया। ट्रैक्टर व ट्राली को माईनिग अधिनियम के तहत सीज की कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment