साईबर क्राईम थाना नूह पुलिस टीम द्वारा बडी कामयाबी,ओटीपी पुछकर खाते से पैसे निकालने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
साईबर क्राईम थाना नूह पुलिस टीम द्वारा बडी कामयाबी,ओटीपी पुछकर खाते से पैसे निकालने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
आरोपी से मुदई के खाते से 40,000/- रुपये का खरीदा मौबाईल भी किया बरामद।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
पुलिस प्रवक्ता नूहँ ने जानकारी देते हुए बतलाया कि श्री वरुण सिंगला भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक नूहँ ने मार्ग-दर्शन से जिला नूहं पुलिस द्वारा साईबर अपराधियो पर लगातार नकेल कसी जा रही है। जो इन्ही मार्ग-दर्शन की पालना करते हुए प्रभारी साईबर क्राईम थाना नूहँ पुलिस ने OTP पुछकर जनता के खाते से मौबाईल खरीदने वाले अपराधी को गिरफ्तार करके साईबर अपराध मे एक बडी कामयाबी हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता नूहँ ने जानकारी देते हुए बतलाया शिकायतकर्ता से फोन पर OTP पुछकर उसके खाते से 60,000/- रुपये की धोखाधडी करके फ्रौड करने पर एक अभियोग सख्या- 04/2023 थाना साईबर क्राईम थाना नूहँ मे अंकित किया गया। जिसकी तफतीश प्रभारी साईबर क्राईम थाना नूहँ पुलिस द्वारा करने पर पाया कि आरोपी जफर शरीफ पुत्र सुभान खान निवासी औंथा थाना पिनगवा जिला नूहँ द्वारा शिकायतकर्ता से फोन करके OTP पुछकर 20,000/- रुपये निकालकर अपने किसी साथी को देने व 40,000/- रुपये का मौबाईल अपने लिए खरीदा था। जिसको आज प्रभारी साईबर क्राईम थाना नूहँ की पुलिस टीम द्वारा मुखबर खास की सुचना पर आरोपी जफर शरीफ पुत्र सुभान खान निवासी औंथा थाना पिनगवा जिला नूहँ को गिरफ्तार किया है। जो आरोपी जफर शरीफ से 40,000/- रुपये का खरीदा हुआ मौबाईल भी बरामद किया गया है। जिसको गहनता से पुछताछ की जा रही है। जिसको माननीय अदालत मे पेश किया जायेगा।
Comments
Post a Comment