थाना शहर तावडू पुलिस की चोरो पर लगातार दबिश जारी:-
थाना शहर तावडू पुलिस के शिकंजे मे चढा अदरक व लहसुन को चोर :-
श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूहँ की कडी मेहनत से जिला नूह पुलिस को मिल रही लगातार कामयाबी:-
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
पुलिस प्रवक्ता नूहँ ने जानकारी देते हे बतलाया कि श्री वरुण सिंगला, आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूह की कडी मेहनत के परिणामस्वरुप जिला नूह पुलिस को अपराध व अपराधियो को धडपक ने लगातार कामयाबी मिल रही है। जिनकी कामयाबी से जिला नूह मे चोरी जैसे अपराधो पर कापी अंकुश लगा है।
पुलिस प्रवक्ता नूहँ ने यह भी बतलाया कि थाना शहर नूह पुलिस ने श्री वरुण सिंगला, आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूह के निर्देशो से अदरक व लहसुन चोरी करने वाले एक शख्स को गिरफतार किया गया है। उन्होने बतलाया कि दिनाकं 07.01.2023 को मेम्बर पुत्र श्री हल्लू राम अपने महिन्द्रा टैक्टर ट्राली ने थाना शहर नूह मे एक शिकायत दी कि दिनांक 06.01.2023 को उसके टैक्टर ट्राली मे से एक कट्टा प्लास्टीक लहसुन करीब 50 KG व एक बोरी सुत अदरक 50 KG व कैम्पुटर का कांटा वा उसके साथी गुलाब पुत्र श्री रणजीत के ट्रैक्टर से एक कट्टा प्लास्टीक लहसुन करीब 50 KG व एक बोरी सुत जिसमे अदरक करीब 50 KG को रात के समय किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। जो शिकायत पर प्रभारी थाना शहर तावडू द्वारा तुरन्त सज्ञांन लिया जाकर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमे दिनांक 08.01.2023 को एक आरोपी अमजद पुत्र वकील निवासी शिकारपुर थाना सदर तावडू को गिरफतार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी शुदा एक कट्टा लहसुन करीब 67 KG बरामद किया गया। आरोपी को माननीय अदालत मे पेश करके जेल भेजा गया।
Comments
Post a Comment