नूह सीआईए टीम ने अवैध नकली नोट बनाने/छापने/बेचने वाले गिरोह के एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से अवैध नकली नोट कुल 13500 (500x25, 200x5) बरामद किये।
आरोपी को 7 दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही है गहनता से पुछताछ।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
पुलिस प्रवक्ता नूहँ ने जानकारी देते हुए बतलाया कि श्रीमति ममता खरब, एच0पी0एस0 उप0 पुलिस अधीक्षक, महिला विरुध अपराध नूहँ ने एक प्रैस वार्तालाप के दौरान बतलाया कि श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूहँ के मार्ग दर्शन मे जिला नूहँ को लगातार बडी-2 कामयाबी हालिस हो रही है। जो इन्ही मार्ग दर्शनो के चलते सी0आई0ए0 नूहँ की पुलिस टीम को एक अवैध नकली नोट बनाने/छापने/बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होने बतलाया कि दिनांक 09.01.2023 को सी0आई0ए0 नूहँ की पुलिस टीम को मुखबर खास द्वारा सूचना मिली कि नाजिर पुत्र शहजाद निवासी घीगडाका जिला पलवल अपने दोस्त व एक अन्य राजस्थान के साथ मिलकर भारतीय करंसी 500, 200, 100 रूपये के नकली नोट छापने/ बनाने व चलाने का अवैध धन्धा करते है। यदि तुरंत रैड की जाये तो नाजिर उपरोक्त नकली नोटो सहित काबू आ सकता है। जिसको सी0आई0ए0 नूहँ की पुलिस टीम द्वारा दौडकर काबू करके नाम पता पूछा तो नाजिर पुत्र शहजाद निवासी घीगडाका जिला पलवल बतलाया। जिसके पास से 500X25 व 200X5 कुल नकली करंसी रकम मुबलिग 13500/रूपये बरामद हुए। आरोपी नाजिर उपरोक्त ने भी पूछने पर उपरोक्त बरामदा नोटो को नकली बतलाया तथा नकली नोटो को छापने व सप्लाई बारे अपने दोस्त व एक अन्य निवासी राजस्थान के साथ मिलकर प्रिन्टर से नकली नोट छाप कर असली करंसी नोटो के रूप मे अनजान लोगो को शहरो मे चलाते है जिसके खिलाफ मु0न0 19 दिनांक 09.01.2023 धारा 489ए, 489ग,120 बी भा.द.स. थाना सदर नूहँ मे अंकित किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करके 7 दिन पुलिस रिमांड पर लेकर पुलिस पुछताछ कर रही है। जिससे इस काम मे लिप्त अन्य आरोपी के बारे मे व नकली नोट छापने वाली मशीन व प्रिन्टर आदि सामान को भी बरामद किये जायेगे।
Comments
Post a Comment