मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने शेखपुर गांव के डिपो होल्डर के डिपो पर की छापेमारी,106 बोरी(53 क्विंटल ) अनाज,34 बोरी (17 क्विंटल) बाजरा कम पाया गया।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने शेखपुर गांव के डिपो होल्डर के डिपो पर की छापेमारी,106 बोरी(53 क्विंटल ) अनाज,34 बोरी (17 क्विंटल) बाजरा कम पाया गया।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा जीरो टोलरेंस नीति को लेकर तथा भ्रष्टाचार को लेकर मनोहर लाल सरकार बेहद सख्त नजर आ रही है। पहले भी नूह जिले में गरीबों के हक को पर डाका डालने वाले डिपो होल्डरो खिलाफ मुख्यमंत्री उड़नदस्ता द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। ताजा मामला फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव शेखपुर से सामने आया है,यहां पर डिपो होल्डर आरिफ द्वारा गरीबों के हकों पर डाका डाला जा रहा था, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को मिल रही थी। शिकायत के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता द्वारा खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों व खुफिया विभाग के अधिकारियों पुलिस प्रशासन की मदद से शेखपुर गांव में आरिफ डिपो होल्डर की दुकान पर छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान,106 बोरी(53 क्विंटल ) अनाज, 34 बोरी (17 क्विंटल) बाजरा कम पाया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जिला संयोजक अंशुल सैनी ने बताया कि हरियाणा की भाजपा मनोहर सरकार भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा जीरो टॉलरेंस नीति को लेकर कार्य कर रही है। मेवात जिले में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम लगातार भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कस रही है। शिकायत मिल रही थी शेखपुर गांव का डिपो होल्डर आरिफ द्वारा गरीबों के हक पर डाका डालकर उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है।बृहस्पतिवार को डिपो होल्डर आरिफ की दुकान पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता,खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम, खुफिया विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर स्टॉक चेक किया गया। जिसमें काफी राशन कब मिला। टीम को देखकर डिपो होल्डर भागने में कामयाब हो गया इस संदर्भ में फिरोजपुर झिरका थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया जा रहा है। अगर किसी भी डिपो होल्डर द्वारा गरीबों के हक पर डाका या राशन वितरण में पलीता लगाया गया किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसे डिपो होल्डरो के खिलाफ निरंतर विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment