ईकराम गैंग का कुख्यात उतर प्रदेश से 10000/- रुपये का ईनामी बदमाश लुकमान निवासी जैमत को अपराध शाखा तावडू की टीम ने दबोचा।
पुलिस अधीक्षक नुहँ श्री वरूण सिगंला के नेतृत्व में ईकराम गैंग का कुख्यात उतर प्रदेश से 10000/- रुपये का ईनामी बदमाश लुकमान निवासी जैमत को अपराध शाखा तावडू की टीम ने दबोचा।
लुकमान निवासी जैमत, हत्या के प्रयास, फिरोती, चोरी व लूट की करीब आधा दर्जन वारदातो में उतर प्रदेश , राजस्थान, गुरूग्राम व नुहँ से वाछिंत था आरोपी को भेजा जेल।
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
पुलिस प्रवक्ता नूह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस अधीक्षक, नुहँ श्री वरूण सिगंला के नेतृत्व में ईकराम गैंग जोकि राजस्थान UP व अन्य राज्यो मे वाहन लूट की वारदातो को अंजाम देते थे और काफी दिनो से राजस्थान, UP पुलिस के लिये सर दर्द बने हुये थे। ईकराम गैंग को पकडने के लिए राजस्थान व UP पुलिस ने ईनाम भी घोषित किया हुआ था। जो पुलिस अधीक्षक नुहँ श्री वरूण सिगंला ने ईकराम गैंग को पकड़ने की जिम्मेवारी प्रभारी अपराध शाखा तावडू पुलिस टीम को दी गई।
जो इन्हें जिम्मेवारी पर खरा उतरती हुई अपराध शाखा तावडू पुलिस टीम ने ईकराम गैंग को दिनाँक 02.01.2023 को धर दबोचा था । जिनसे करीब 73 मामलो में सलिप्त पाई थी । जो उसी कडी में दिनाँक 13.01.2023 को पुलिस अधीक्षक नुहँ श्री वरूण सिगंला के नेतृत्व में ईकराम गैंग के कुख्यात उतर प्रदेश 10000/- रुपये का ईनामी बदमाश लुकमान निवासी जैमत को प्रभारी अपराध शाखा तावडू की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया । जिससे गहनता से पूछताछ की गई। जिससे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुरूग्राम व नुहँ की हत्या के प्रयास, फिरोती, चोरी, लूट की करीब आधा दर्जन वारदातो का खुलासा हुआ है । जिसको जेल मे भेजा गया।
Comments
Post a Comment