श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूहँ के दिशा-निर्देशो से जिला नूहँ पुलिस को मिली बडी कामयाबी :-
आरोपी द्वारा एक कई वारदातो का किया गया खुलासा:-
आरोपी द्वारा छीनी हुई गाडी नं0 UP- 80FT-7117 को बरामद कराया।
आरोपी को माननीय अदालत मे पेश करके जेल भेजा गया:-
बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
पुलिस प्रवक्ता नूहँ ने जानकारी देते हुए बतलाया कि श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूहँ के दिशा-निर्देशो से जिला नूहँ पुलिस को लगातार अपराधियो पर शिकंजा कसे जा रही है। जो इन्ही मार्ग दर्शनो के चलते प्रभारी सी0आई0ए0 तावडू व उसकी पुलिस टीम द्वारा कई वारदातो को अंजाम देकर छुपे हुए आरोपी राकिब पुत्र साहुकार निवासी बावला थाना सदर तावडु जिला नूहं का सुराग निकालकर उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता नूहँ ने जानकारी देते हुए बतलाया कि मुकदमा न0 257 दिनाक 08-06-2022 धारा 25-54-59 A.ACT थाना सदर तावडू मे गिरफ्तार शुदा आरोपी सरफरोज उर्फ चिल्लु पुत्र अमजद अली निवासी रानीयाकी थाना सदर तावडू जिला नुहँ ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बतलाया कि उसके साथी सह आरोपी राकिब पुत्र साहुकार निवासी बावला थाना सदर तावडु जिला नूहं ने मिलकर कई वारदातो को अंजाम दिया था ।
दिनांक 11.01.2023 को प्रभारी सी0आई0ए0 तावडू व उसकी पुलिस टीम द्वारा आरोपी राकिब पुत्र साहुकार निवासी बावला थाना सदर तावडु जिला नूहं को गिरफ्तार करके पुछताछ की गई। जिसने अपने साथी आरोपी सरफरोज उर्फ चिल्लु पुत्र अमजद अली निवासी रानीयाकी थाना सदर तावडू जिला नुहँ के साथ मिलकर दिनाँक 27/01/22 को समय करीब 9:30 बजे रात को KMP धुलावट Tool Tax से आगे एक गाडी नं0 UP- 80FT-7117 व चालक के पैसे वा उसका मोबाईल व ड्राईविंग लाईसेंस छीने थे। जिस पर मुकदमा न0 55 दिनाक 27-01-2022 धारा 379A IPC थाना सदर तावडू मे अंकित हुआ। जिसमे आरोपियो द्वारा छीनी हुई गाडी नं0 UP- 80FT-7117 को बरामद कराया। उसके बाद आरोपी द्वारा मुकदमा नं0 94 दिनांक 27.05.2022 धारा 365, 364A, 420, 506,120B IPC & 25.54.59 A.ACT थाना शहर तावडू जिला नूंह मे अवैध असला बेचने का अपराध स्वीकार किया है। जिसपर आऱोपी को माननीय अदालत मे पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Comments
Post a Comment