पिछले सालो के मुकाबले इस वर्ष अपराधियो को सजा दिलाने तथा अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब रही जिला नूंह पुलिस,एसपी वरुण सिंगला ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।
पिछले सालो के मुकाबले इस वर्ष अपराधियो को सजा दिलाने तथा अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब रही जिला नूंह पुलिस,एसपी वरुण सिंगला ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी। ANTI NARCOTIC सैल का गठन करके 03 विदेशी नाईजीरियन नशा तस्करो सहित 1 अर्न्तराज्यीय गांजा तस्कर सप्लाई करने वाले सगंठन/गैग का किया पर्दाफाश अवैध असला बनाने वाली 3 फैक्ट्री का पर्दाफास। विशेष तकनीक से जिला नूहं पुलिस, गौ तस्करों, वाहन चोरों, शराब तस्करों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य अपराधियो पर रखे हुये है पैनी नजर। विशेष अभियान चलाकर सभी संगीन वारदातों के मामलों में वांछित आरोपियों को पकड़ कर भेजा जेल। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0 ने बतलाया कि आज के जमाने मे इन्टरनेट के इस्तेमाल से सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्वीटर इत्यादि से अपराधी अपने अपराध को अंजाम देते है। पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला द्वारा जिला नूंह पुलिस को मार्डन बनाते हुए कई विशेष तकनीक का इस्तेमाल करके अपराध व अपराधियो के अपराध पर पैनी नजर रखे हुए है। पिछले एक वर्ष के अपराधो मे कमी लाते हुए नशा