Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2023

नववर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों की खैर नहीं :- पुलिस अधीक्षक नूंह

 नववर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों की खैर नहीं :- पुलिस अधीक्षक नूंह  नये साल के जश्न को लेकर नूंह पुलिस की एडवाइजरी का करे पालन बिलाल अहमद/ब्यूरोचीफ नूह मेवात। पुलिस अधीक्षक नूंह ने जिला वासियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष आगमन अवसर पर आम जनता द्वारा हर्षोल्लास/जश्न मनाया जाता है। नए साल 2024 के शांतिपूर्ण जश्न मनाने व आमज़न की सुरक्षा और बिना किसी समस्या या परेशानी के यातायात व्यवस्था सुगम करने के लिए 30 दिसंबर 2023 को शाम 6:00 बजे से नए साल के उत्सव के समापन तक आमजन के लिए यातायात संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। सार्वजनिक स्थान और सड़क के किनारे शराब पीना, वाहनों के साइलेंसर से पटाखे फोड़ ध्वनि प्रदूषण कर हुड़दंग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शरारती तत्वों द्वारा इस अवसर पर शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों एवं मार्गों पर की जाने वाली हुडदंग बाजी और गतिविधियों को नियंत्रण करने के उद्देश्य से व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर जिला नूंह के अंतर्गत मुख्य होटल, रेस्टोरेंट्स, ढाबों एवं धर्मशाला पर अलग से

नशा गौकशी अवैध शराब की बिक्री चोरी डकैती अन्य अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही, पुलिस की पैनी नजर:-इंस्पेक्टर राधेश्याम

 नशा गौकशी अवैध शराब की बिक्री चोरी डकैती अन्य अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही, पुलिस की पैनी नजर:-इंस्पेक्टर राधेश्याम अपराध रोकथाम के लिए पुलिस की मदद करें आमजन ताकि अपराध पर लगे संपूर्ण तरीके से अंकुश। बिलाल अहमद/ब्यूरो चीफ नूह मेवात। नूह पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र सिंह बिजारणिया के मार्गदर्शन में फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम की टीम द्वारा सामाजिक बुराई जुआ सट्टा नशा अरे अवैध शराब की बिक्री ऑनलाइन ठगी चोरी डकैती अन्य अपराध पर पैनी नजर रखी जा रही है। फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम ने आमजन से अपील करते हो कहा अपने गांव क्षेत्र से अपराध के खात्मे  के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, ताकि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि नूह एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया के मार्गदर्शन में अपराधियों से सख्ती से निपटने के लिए फिरोजपुर झिरका पुलिस संपूर्ण तरीके से सक्षम है। वहीं उन्होंने कहा कि उनका दायित्व व फर्ज बनता है कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर तुरंत प्रभाव से जायज कानूनी कार्रवाई की जाऐ। उन्होंने कहा कि लगातार खाकी के प्रयास से आमजन व